8वीं में 7 बार फेल हुए थे मेरे चाचा, DDLJ में किया था उनके नाम का इस्तेमाल: अनुपम खेर

ऐक्टर अनुपम खेर ने बताया है, "मेरे चाचा द्वारिका नाथजी 8वीं क्लास में 7 बार फेल हुए थे जिन्हें बाद में प्रिंसिपल ने अनुकंपा के आधार पर नौवीं कक्षा में प्रमोट किया था।" उन्होंने कहा कि 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के एक सीन में (शाहरुख खान से) कहा था यह द्वारका नाथजी हैं जो 8वीं में 7 बार फेल हुए।"

Load More