9 बच्चों की मां को मेहंदी लगाने वाले 20 वर्षीय लड़के से हुआ प्यार, साथ रहने की ज़िद पर अड़ी
शाहजहांपुर (यूपी) में 9 बच्चों की मां (55) और मेहंदी लगाने वाले एक 20-वर्षीय युवक के बीच प्रेम संबंध होने का मामला सामने आया है। बकौल रिपोर्ट्स, महिला अपने परिवार को छोड़कर युवक के साथ रहने की ज़िद पर अड़ी है। महिला के 2 बेटों और 1 बेटी की शादी हो चुकी है और महिला दादी भी बन चुकी है।