90 के दशक में इंडस्ट्री मेरी स्किनी बॉडी व स्ट्रेट बालों को नहीं करती थीं पसंद: सोनाली बेंद्रे
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने कहा है, "जब मैं इंडस्ट्री में आईं, तब मेरी स्किनी बॉडी व स्ट्रेट बाल लोगों को खास पसंद नहीं आए।" उन्होंने कहा, "मैंने बालों को कर्ल करने की कोशिश की, लेकिन वह स्ट्रेट ही रहते थे।" उन्होंने कहा कि उस समय हिंदी फिल्मों में कर्वी बॉडी और बाउंसी कर्ल्स वाली लड़कियों को तवज्जो दी जाती थी।