90% स्टार्टअप विफल हो जाते हैं: अरबपति उद्योगपति आनंद महिंद्रा
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया है, "करीब 90% स्टार्टअप विफल हो जाते हैं।" उन्होंने बताया, "कई स्टार्टअप गलत परिस्थितियों या खराब रिस्क मैनेजमेंट के कारण असफल होते हैं...फिर भी कुछ के पास अच्छा मॉडल और अच्छी तकनीक होती है।" उन्होंने आगे कहा, "बीच की यही जगह बड़ी कंपनियों के लिए फायदा उठाने का अवसर होती है।"