99.9999547 पर्सेंटाइल हासिल कर NEET UG 2025 में टॉप करने वाले महेश कुमार ने बताया अपना रूटीन

हनुमानगढ़ (राजस्थान) निवासी महेश कुमार ने एनईईटी यूजी-2025 में 99.9999547 पर्सेंटाइल हासिल कर देशभर में टॉप किया है। उसने बताया कि वह हर दिन 5-7 घंटे पढ़ते थे और परीक्षा से एक महीने पहले उन्होंने स्मार्ट रिवीज़न शुरू किया। बकौल महेश, पहले वह आर्ट्स लेकर यूपीएससी की तैयारी करना चाहते थे लेकिन बड़ी बहन के सुझाव पर उन्होंने मेडिकल चुना।

Load More