9वीं के छात्र की यूपी में हुई हत्या, गर्लफ्रेंड बोली- अब्बू ने मुझे घर भेजा, फिर चीख सुनाई दी

प्रयागराज (यूपी) में 9वीं कक्षा के छात्र शैलेश यादव की हत्या कर दी गई है। उसकी मुस्लिम गर्लफ्रेंड ने कहा, "मैं घर के पीछे खेत में शैलेश से मिलने गई थी। पापा हमारे पीछे आ गए...मुझे कहा- 'घर भाग जाओ।' मैं भागी, फिर चीख सुनाई पड़ी...पापा शैलेश को लगातार मारते रहे।" लड़की के पिता को हिरासत में लिया गया है।

Load More