AAIB ने एअर इंडिया प्लेन क्रैश पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंपी प्रारंभिक रिपोर्ट: खबर
एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने एअर इंडिया प्लेन क्रैश पर अपनी शुरुआती रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंप दी है। यह रिपोर्ट प्रारंभिक जांच निष्कर्षों पर आधारित है। गौरतलब है, 12 जून को अहमदाबाद में हुए इस हादसे में ज़मीन पर मौजूद लोगों सहित 274 लोगों की मौत हुई थी।