ADB और वर्ल्ड बैंक ने बांग्लादेश के लिए $1.5 बिलियन कर्ज़ को दी मंज़ूरी
एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) और वर्ल्ड बैंक ने बांग्लादेश को कुल $1.5 बिलियन का कर्ज़ मंजूर किया है। एडीबी ने $500 मिलियन बैंकिंग सेक्टर में सुधार के लिए और $400 मिलियन जलवायु परिवर्तन व समावेशी विकास परियोजनाओं के लिए मंज़ूर किए हैं। वहीं, वर्ल्ड बैंक ने गैस आपूर्ति और वायु गुणवत्ता सुधार के लिए $640 मिलियन लोन मंज़ूर किया है।