ADHD से प्रभावित लोगों की जीवन गुणवत्ता में कमी का कारण अनिद्रा हो सकती है: स्टडी
स्टडी के मुताबिक, अटेंशन डेफिसिट/हाइपर ऐक्टिविटी डिसऑर्डर (एडीएचडी) से पीड़ित लोगों में नींद की कमी देखी गई जो उनके जीवन की गुणवत्ता में गिरावट का कारण बन सकती है। बकौल स्टडी, एडीएचडी से पीड़ित हर 4 में से 1-व्यक्ति को नींद से जुड़ी समस्या होती है और जीवन की गुणवत्ता सुधारने के लिए बेहतर उपचार की ज़रूरत हो सकती है।