AGR पर वोडाफोन आइडिया को राहत नहीं; शेयरों में भारी गिरावट, ₹7 से नीचे आया भाव
दूरसंचार राज्यमंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी ने सोमवार को कहा कि विभाग वोडाफोन आइडिया लिमिटेड को समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) के संबंध में कोई राहत देने पर विचार नहीं कर रहा है। बयान के बाद कंपनी के शेयर धड़ाम हो गए और शुरुआती कारोबार में 10% तक गिरावट दर्ज की गई। यह स्टॉक ₹7.10 पर खुला और गिरकर ₹6.73 पर आ गया।