AI की मदद से 19 साल बाद प्रेगनेंट हुई अमेरिका का महिला, 15 IVF हो चुके थे फेल

न्यूयॉर्क (अमेरिका) का एक दंपति 19 साल की कोशिशों और 15 असफल आईवीएफ के बाद एआई की मदद से माता-पिता बना है। पुरुष को एजोस्पर्मिया नामक इंफर्टिलिटी की समस्या थी। कपल ने 'STAR' टेस्ट कराया था जिसमें एआई 1 घंटे में 80 लाख फोटो लेकर छोटे-से-छोटे स्पर्म को ढूंढता है और फिर खास मशीन से इन्हें अलग किया जाता है।

Load More