AI की रेस में उतरा माइक्रोसॉफ्ट, लॉन्च किए 2 नए इन-हाउस AI मॉडल; जानिए खासियत
माइक्रोसॉफ्ट ने एआई के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए 2 नए इन-हाउस मॉडल 'MAI-वॉयस-1' और MAI-1-प्रीव्यू' लॉन्च किए हैं। MAI-वॉयस-1 पहला नैचुरल स्पीच जनरेशन मॉडल है जो एक सेकेंड से कम समय में एक मिनट लंबी ऑडियो तैयार कर सकता है। वहीं, MAI-1-प्रीव्यू एक टेक्स्ट-आधारित फाउंडेशन मॉडल है जो बड़े भाषा मॉडल्स की परफॉर्मेंस मापने के लिए इस्तेमाल होता है।