AI मार्केट को हिलाकर रख देने वाले DeepSeek के बाद क्यों याद आया 'स्पूतनिक मोमेंट'?

चीनी स्टार्टअप डीपसीक एआई ने अपना ओपन-सोर्स एआई मॉडल डीपसीक-आर1 लॉन्च कर दुनिया के एआई मार्केट को हिलाकर रख दिया है। भारतीय मूल के अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी इसे 'स्पूतनिक मोमेंट' जैसा बता रहे हैं। दरअसल, 'स्पूतनिक मोमेंट' के तहत सोवियत संघ (मौजूदा रूस) ने 1950-60 के दशक में दुनिया का पहला सैटेलाइट स्पूतनिक-1 भेजकर अमेरिका को पछाड़ दिया था।

Load More