AI से इन नौकरियों को है सबसे कम खतरा, सूची हुई जारी

माइक्रोसॉफ्ट की एक स्टडी में 40 ऐसी नौकरियां बताई गई हैं जिन्हें एआई से सबसे कम खतरा है। इनमें मोटरबोट ऑपरेटर, मेड, हाउसकीपर, सर्जिकल असिस्टेंट, मसाज थेरेपिस्ट, सीमेंट मज़दूर, कंक्रीट फिनिशर, मशीन फीडर, हाईवे मेंटेनेंस वर्कर, प्रोडक्शन वर्कर, टायर रिपेयरर ऐंड चेंजर, पेंटर, नर्सिंग असिस्टेंट, शव गृह कर्मचारी और लैब में ब्लड सैंपल लेने वाले कर्मचारी की नौकरी शामिल है।

Load More