AI से पहचाने गए दुर्लभ पक्षी, ज्ञान परंपरा और प्रकृति संरक्षण में तकनीक बनी सहायक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में बताया कि कैसे AI तकनीक से काजीरंगा नैशनल पार्क में 40 से अधिक दुर्लभ पक्षियों की पहचान हुई। उन्होंने कहा कि तकनीक और संवेदनशीलता के मेल से प्रकृति को समझना आसान हुआ है। साथ ही 'ज्ञान भारतम् मिशन' से प्राचीन पांडुलिपियों का डिजिटलीकरण भी शुरू किया गया है।