AI से बनी तस्वीरों की पहचान करने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से बनी तस्वीरें पहचानने के लिए सबसे पहले उनमें दिख रहे अप्राकृतिक हिस्सों पर ध्यान दें।
जैसे चेहरे का अजीब आकार, ज़्यादा या कम उंगलियां, आंखों का असमान दिखना या बैकग्राउंड का धुंधला होना। इसके अलावा एआई तस्वीरों में टेक्स्ट और लोगो अक्सर गलत या अजीब दिखते हैं। मेटाडेटा देखकर भी तस्वीर की पहचान हो सकती है।