AI से लोगों को 80% अच्छे भविष्य के व 20% बर्बादी के आसार हैं: एलन मस्क

एलन मस्क ने कहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से लोगों के बेहतर भविष्य की संभावना 80% है जबकि इसके चलते विनाश का जोखिम 20% है। मस्क ने कहा कि एआई के कारण लोगों को वो सब मिल सकता है जो वे चाहते हैं। उन्होंने कहा, "एआई बेहतर तरीके से वो सब कर सकता है जो हम कर सकते हैं।"

Load More