AI से वकीलों को भी मिल रही टक्कर, ऐसे टूल्स हैं जिनसे कोई भी ले सकता है कानूनी राय: SC
सुप्रीम कोर्ट (एससी) ने एआई के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताई है। एससी के जज जस्टिस सूर्यकांत ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि एआई से न केवल ड्राइवरों का रोज़गार खतरे में है बल्कि वकीलों को भी टक्कर मिल रही है। उन्होंने बताया कि ऐसे एआई टूल्स आ गए हैं जिनसे कोई भी कानूनी राय ले सकता है।