AI हमारे युग की 'नई कामधेनु' हैः RIL की एनुअल जनरल मीटिंग में मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ (आरआईएल) की 48वीं एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 'हमारे युग की नई कामधेनु है'। उन्होंने आगे कहा, "आरआईएल, पावर, रीटेल, टेलीकॉम और मनोरंजन सेक्टर में एआई को शामिल करने की दिशा में काम कर रहा है।" इस मीटिंग में 44-लाख शेयरधारकों के शामिल होने की उम्मीद है।