AIDCF ने केबल टीवी इंडस्ट्री की सुरक्षा के लिए की GST राहत की मांग

ऑल इंडिया डिजिटल केबल फेडरेशन (AIDCF) ने भारत सरकार से केबल टीवी सेवाओं पर जीएसटी की दर को मौजूदा 18% स्लैब से घटाकर 5% करने की अपील की है। एआईडीसीएफ ने बताया कि जीएसटी स्लैब को घटाने से मासिक बिल किफायती होने से उपभोक्ताओं को लाभ होगा और एमएसओ व स्थानीय केबल ऑपरेटरों (एलसीओ) की वित्तीय स्थिति को मज़बूती मिलेगी।

Load More