AMNS इंडिया ने चिनाब ब्रिज के लिए सप्लाई किया है 70% स्टील
एएमएनएस इंडिया के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में दुनिया की सबसे ऊंची रेलवे ब्रिज 'चिनाब ब्रिज' के निर्माण के लिए उसने 25,000 मीट्रिक टन स्टील की आपूर्ति की है। यह ब्रिज में इस्तेमाल किए गए कुल स्टील का 70% है। कंपनी ने अंजी खड्ड पर बने केबल स्टे रेल ब्रिज के लिए 7,000 मीट्रिक टन (100%) स्टील की आपूर्ति की है।