Apple प्रोडक्ट यूज़ करने वाले यूज़र्स पर बड़ा खतरा, जारी की गई उच्च स्तर की चेतावनी

सरकार की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (सर्ट-इन) ने एप्पल प्रोडक्ट यूज़ करने वाले यूज़र्स के लिए 'उच्च स्तर' की चेतावनी जारी की है और बताया कि यूज़र्स की संवेदनशील जानकारियों को अटैकर्स ऐक्सेस कर डेटा मैनीपुलेशन कर सकते हैं। इससे प्रभावित सॉफ्टवेयर में 18.1 से पहले के आईओएस वर्ज़न, 18.1 से पहले के आईपैडओएस वर्ज़न और अन्य शामिल हैं।

Load More