Asian Paints की बिग शॉपिंग, ₹188 करोड़ में खरीद ली White Teak की बची 40% हिस्सेदारी
पेंट सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी एशियन पेंट्स ने वाइट टीक ब्रैंड की पैरेंट कंपनी ऑब्जेनिक्स सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड की बची हुई 40% हिस्सेदारी खरीद ली है। एशियन पेंट्स ने खुलासा किया कि हिस्सेदारी ₹188 करोड़ में खरीदी गई। इससे पहले एशियन पेंट्स ने 2022 में कंपनी की 49% हिस्सेदारी और जून-2023 में अतिरिक्त 11% हिस्सेदारी खरीदी थी।