ASM फ्रेमवर्क में शामिल होने के बाद लगातार दूसरे दिन BSE के शेयरों में आई ज़ोरदार गिरावट
ASM फ्रेमवर्क में शामिल होने के बाद लगातार दूसरे दिन बीएसई के शेयर में गिरावट आई है। बीएसई के शेयर में गुरुवार को 3% से ज़्यादा की गिरावट आई और पिछले दो दिनों में मिलाकर इनकी कीमतें 8% तक गिर चुकी हैं। गौरतलब है, बीएसई के शेयरों को बुधवार को ASM फ्रेमवर्क के पहले चरण में शामिल किया गया था।