B से बीड़ी, B से बिहार...GST सुधारों को लेकर कांग्रेस के पोस्ट पर छिड़ा विवाद
जीएसटी सुधारों को लेकर केरल कांग्रेस के पोस्ट पर विवाद छिड़ गया है। पार्टी ने X पर लिखा, "बीड़ी और बिहार...दोनों ही B से शुरू होते हैं...अब इसे 'सिन' नहीं माना जा सकता।" एक यूज़र ने इसे 'आपत्तिजनक' बताया जबकि एक अन्य ने कहा, "बिहार और वहां के लोगों का मज़ाक उड़ाना किसी भी राजनीतिक दल को शोभा नहीं देता।"