Bajaj Finance के शेयरों में आई 5% की तेज़ी, निफ्टी 50 में बना सबसे तेज़ी वाला शेयर
बजाज फाइनेंस के शेयरों में अचानक तेज़ी आई और गुरुवार को कंपनी के शेयर 4.96% तक उछल गए और शेयर ₹940.75 प्रति शेयर पर पहुंच गए। इसके साथ ही कंपनी के शेयर गुरुवार को निफ्टी 50 के सबसे ज़्यादा तेज़ी वाले शेयरों में से एक बन गए हैं। फिलहाल कंपनी के शेयर 4.41% बढ़कर ₹935.85 पर ट्रेड कर रहे हैं।