BCCI को बॉम्बे HC से झटका, टर्मिनेटेड IPL टीम कोच्चि टस्कर्स केरल को देने होंगे ₹538 करोड़

बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2015 के एक ऑर्बिट्रल अवॉर्ड को बरकरार रखते हुए बीसीसीआई को आदेश दिया है कि वह टर्मिनेट हो चुकी आईपीएल फ्रेंचाइज़ी कोच्चि टस्कर्स केरल (केटीके) को ₹538 करोड़ दे। इस फ्रेंचाइज़ी को बीसीसीआई ने 2011 में टर्मिनेट कर दिया था। केटीके के ऑपरेटर्स ने इसे गलत फैसला बताते हुए 2012 में ऑर्बिट्रेशन का केस दायर किया था।

Load More