BCCI ने बोर्ड रूम का नाम गावस्कर के नाम पर रखा, उन्होंने कहा- MCA और BCCI मेरे माई-बाप हैं
बीसीसीआई ने अपने मुख्यालय में एक बोर्ड रूम का नाम दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर के नाम पर रखा है। इस सम्मान पर गावस्कर ने कहा, "एमसीए (मुंबई क्रिकेट असोसिएशन) और बीसीसीआई मेरे माई-बाप हैं।" बोर्ड रूम का नाम '10000 गावस्कर' रखा गया है। गौरतलब है कि गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ थे।