BEL को मिले ₹585 करोड़ के नए ऑर्डर, एक्सपर्ट ने दी शेयर खरीदने की सलाह

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) को ₹585 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं और ये ऑर्डर मिसाइलों के लिए फायर कंट्रोल और साइटिंग सिस्टम, जैमर, स्पेयर पार्ट्स और सर्विसेज़ से जुड़े हैं। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज़ के गौरांग शाह ने इसे लंबी अवधि के लिए खरीदने की सलाह दी और जियोजित की रिसर्च टीम ने इसका टार्गेट प्राइस बढ़ाकर ₹440 किया है।

Load More