BLA ने पाक के बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस के हाईजैक का वीडियो किया जारी

बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने 2-महीने पहले बलूचिस्तान (पाकिस्तान) में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के हाईजैक का वीडियो जारी किया है। वीडियो में ऑपरेशन की तैयारी, ट्रेन पर हमला और यात्रियों की निकासी दिख रही है। 12-मार्च को बीएलए ने क्वेटा-पेशावर जा रही ट्रेन का माशकाफ इलाके में अपहरण किया था जिसमें आईएसआई और सेना के करीब 200 जवान सवार थे।

Load More