BluSmart के फाउंडर्स जग्गी ब्रदर्स के खिलाफ क्या-क्या आरोप लगे हैं?
ब्लू स्मार्ट और जेनसोल इंजीनियरिंग के को-फाउंडर्स अनमोल व पुनीत सिंह जग्गी ने कथित तौर पर ₹978-करोड़ के लोन का इस्तेमाल गैर-ऋण संबंधी कामों के लिए किया। बकौल सेबी, ईवी के नाम पर लिए गए लोन से डीएलएफ में महंगे अपार्टमेंट खरीदे गए, पर्सनल क्रेडिट कार्ड के बकाए का भुगतान हुआ और अश्नीर ग्रोवर के यूनिकॉर्न में ₹50-लाख निवेश हुए।