BPSC ने 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड किया जारी
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी इसे आयोग की वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा शनिवार (13 सितंबर) को राज्य के 37 ज़िलों में 912 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 12-2 बजे तक आयोजित की जाएगी और अभ्यर्थियों को सुबह 9:30-11 बजे तक प्रवेश मिलेगा।