BSE और एंजल वन के शेयर गिरे, इक्विटी डेरिवेटिव्स पर सेबी चेयरमैन के बयान का दिखा असर
BSE और एंजल वन के शेयरों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का शेयर कारोबार के दौरान 5.16% गिरकर ₹2,392.80 पर था जबकि एंजल वन का शेयर 5.51% लुढ़कर कर ₹2,567 पर था। इस गिरावट की वजह सेबी चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय के बयान 'इक्विटी डेरिवेटिव्स की अवधि को बढ़ाना ज़रूरी है' माना जा रहा है।