CA का दावा- रिटायरमेंट के बाद भारतीयों के पास आने लगेगा पैसे का संकट; कहा- दिखावे से बचो
सीए कनन बहल ने कहा है कि भारतीयों के पास रिटायरमेंट के बाद पैसों का संकट आएगा जो 10 वर्षों में बड़े पैमाने पर दिखेगा। उन्होंने कहा, "ज़िंदगी एंजॉय करो लेकिन यह मानकर ज़्यादा-से-ज़्यादा बचाओ...कि आप केवल 45 साल की उम्र तक कमाओगे...'दिखावे' की महामारी से बचो।" उन्होंने कहा कि GenZ कूल दिखने के लिए कर्ज़ में डूब रहे हैं।