Cars24 ने लागत कम करने के लिए की 200 कर्मचारियों की छंटनी

पुरानी कारों के ऑनलाइन मार्केटप्लेस कार्स24 ने लागत में कटौती व पुनर्गठन उपायों के तहत करीब 200-कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। सीईओ विक्रम चोपड़ा ने कहा कि छंटनी का फैसला कठोर था, वह निकाले गए कर्मचारियों के योगदान के लिए आभारी हैं। बकौल चोपड़ा, यह फैसला कंपनी द्वारा लगाए गए 'संरचनाओं व दांवों' के आधार पर लिया गया है।

Load More