CBI ने IRS अफसर संतोष करनानी के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में गुजरात व राजस्थान में की रेड
सीबीआई ने आईआरएस अधिकारी संतोष करनानी के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के मामले में गुजरात और राजस्थान में 11 स्थानों पर छापेमारी की है। अधिकारियों ने बताया कि करनानी पर आय के ज्ञात स्रोतों के अनुपात में अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। बकौल सीबीआई, करनानी और उनकी पत्नी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है।