CBSE की 12वीं की टॉपर का आया पहला बयान, बताया- क्या बनना चाहती हैं
सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में संयुक्त रूप से टॉप करने वालीं यूपी की सावी जैन ने बताया है, "मैं रोज़ाना 4-5 घंटे पढ़ती थी...स्कूल से आने के बाद मेरा ट्यूशन होता था, नहीं तो रेस्ट करती थी।" उन्होंने बताया, "मेरा रोज़ाना का पहले से डिसाइड रहता था कि मुझे आज यह विषय पढ़ना है...मैं सिविल सर्विसेज़ जॉइन करना चाहती हूं।"