CBSE की 12वीं कक्षा की टॉपर खुशी शेखावत ने बताया कितने घंटे करती थीं पढ़ाई
सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 99.80% अंकों के साथ संयुक्त टॉपर खुशी शेखावत ने 'कितने घंटों तक पढ़ाई की' सवाल के जवाब में कहा है, "मैंने प्रतिदिन 6-8 घंटे पढ़ाई की जिसके चलते मुझे कभी कोई परेशानी नहीं हुई।" 500 में से 499 अंक लाने वाली सीकर (राजस्थान) की खुशी ने बताया कि वह आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं।