CCTV में बाइक पर प्रेमी संग शव ले जाती दिखी हरियाणा में पति की हत्या करने वाली महिला यूट्यूबर

भिवानी (हरियाणा) में कथित तौर पर प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर रवीना राव नामक यूट्यूबर द्वारा दुपट्टे से गला घोंटकर पति की हत्या किए जाने के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में रवीना व उसका प्रेमी शव को बाइक पर ले जाते दिखे। दरअसल, रवीना व उसका प्रेमी सोशल मीडिया पर वीडियोज़ बनाते थे।

Load More