CDSL की सर्विस डाउन, Zerodha व Upstox के यूज़र को ट्रेडिंग में हो रही दिक्कत

सेंट्रल डिपॉज़िटरी सर्विसेज़ लिमिटेड (सीडीएसएल) में अस्थायी समस्या के कारण ज़ेरोधा और अपस्टॉक्स के यूज़र को आज (बुधवार) ट्रेड करने में दिक्कत हो रही है। अपस्टॉक्स ने कहा, "हम समस्या का समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं।" ज़ेरोधा ने कहा, "हम समाधान करने की कोशिश कर रहे...तब तक आप सीडीएसएल की अनुमति के बिना अपने होल्डिंग्स बेच सकते हैं।"

Load More