CEO को 'मैम' नहीं कहने पर कर्मी को मिली 'सज़ा', पेपर पर 100 बार लिखवाया 'नाम से नहीं बुलाउंगा'
एक रेडिट यूज़र ने बताया है कि उसके एक दोस्त की कंपनी की सीईओ ने उसे नाम लेकर बुलाने पर एक सीनियर कर्मी को 'स्कूल वाली सज़ा' दी। यूज़र ने बताया, "मीटिंग में एक सीनियर कर्मी के नाम लेकर बुलाने पर सीईओ गुस्सा हो गईं...सीईओ ने कर्मी को 100 बार 'मैं आपको नाम लेकर नहीं बुलाउंगा' लिखने को कहा।"