CERT-In ने गूगल क्रोम में खामियों को लेकर चेताया, हैक हो सकता है सिस्टम
इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (सीईआरटी-इन) के मुताबिक, विंडोज़ व मैक पर चल रहे 136.0.7103.113/.114 से पहले वाले वर्ज़न में सिक्योरिटी से जुड़ी खामियां पाई गई हैं। सीईआरटी-इन ने चेतावनी दी है कि खामियों के चलते सिस्टम पर अनधिकृत कोड भेजा जा सकता है जिससे हैकर्स संवेदनशील जानकारी चोरी करने के साथ-साथ सिस्टम पर भी खतरा पैदा कर सकते हैं।