ChatGPT की OpenAI का IPO क्यों नहीं आ रहा? CEO सैम ऑल्टमैन ने किया खुलासा
चैटजीपीटी की पैरेंट कंपनी ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने अब तक आईपीओ नहीं लाने को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि कंपनी अभी ऑपरेशनल चुनौतियों से जूझ रही है और ऐसे में आईपीओ लाना बहुत मुश्किल है। गौरतलब है, चैटजीपीटी की ओपनएआई की वैल्यू $50,000 करोड़ है और अब भी यह प्राइवेट कंपनी बनी हुई है।