ChatGPT के साथ की गई बातचीत का डेटा कैसे रखें सुरक्षित?
चैटजीपीटी के साथ की गई बातचीत का डेटा सुरक्षित रखने के लिए ओपनएआई ने चैटजीपीटी में 'चैट हिस्ट्री ऐंड ट्रेनिंग' नामक सेटिंग दी है जिससे यूज़र्स अपनी बातचीत को एआई को सिखाने से रोक सकते हैं। इसके लिए यूज़र्स प्रोफाइल पर क्लिक कर 'सेटिंग्स' में जाएं फिर 'शो डेटा कंट्रोल्स' चुनें और 'चैट हिस्ट्री ऐंड ट्रेनिंग' को बंद कर दें।