ChatGPT ने 10 सालों से परेशान कर रही रहस्यमय बीमारी का लगाया पता

एक रेडिट यूज़र ने दावा किया है कि चैटजीपीटी ने 10 साल से अधिक समय से उसे परेशान कर रही रहस्यमय लाइम बीमारी के मूल कारण का पता लगाया है। यूज़र ने बताया कि उसने लैब रिपोर्ट और लक्षणों को चैटजीपीटी में डाला जिससे पता चला कि उसे MTHFR म्यूटेशन है। यूज़र ने बताया कि डॉक्टर यह देखकर हैरान था।

Load More