ChatGPT ने मेरी जान बचाई, कैंसर का पता लगाया जो डॉक्टरों को नहीं पता चल पाया था: महिला

उत्तरी कैरोलिना की लॉरेन बैनन नामक 40 वर्षीय महिला ने अपनी जान बचाने का श्रेय चैटजीपीटी को दिया है। दरअसल, डॉक्टरों ने लॉरेन को बताया था कि उन्हें रूमेटाइड अर्थराइटिस है लेकिन चैटजीपीटी पर अपने लक्षण लिखने पर उसने सुझाव दिया कि उन्हें हाशिमोटो रोग हो सकता है। इसके बाद थायरॉयड का अल्ट्रासाउंड कराने पर कैंसर की पुष्टि हुई।

Load More