ChatGPT ने हल किया जेईई एडवांस्ड का पेपर, हासिल किया चौथी रैंक पाने वाले के बराबर अंक
आईआईटी खड़गपुर की इंजीनियर अनुष्का आश्वी ने बताया है कि उन्होंने चैटजीपीटी o3 से जेईई एडवांस्ड-2025 का पेपर हल कराया है। अनुष्का के अनुसार, o3 को 360 में से 327 अंक मिले। बकौल आश्वी, o3 ने बीजगणित-कैलकुलस के लंबे प्रश्नों को आसानी से हल कर लिया। जेईई एडवांस्ड-2025 में चौथी रैंक पाने वाले पार्थ वर्तक को 327/360 अंक मिले हैं।