ChatGPT बना 'वकील', एयरलाइन व होटल से दिलाया ₹2 लाख का रिफंड; जानें यूएस का पूरा मामला
एक अमेरिकी शख्स ने ChatGPT का इस्तेमाल कर एयरलाइन और होटल से $2,500 (करीब ₹2 लाख) का रिफंड हासिल किया है। बकौल शख्स, मेडिकल इमरजेंसी के चलते यात्रा रद्द करने पर होटल और एयरलाइन ने रिफंड देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उसने ChatGPT से नियमों का हवाला देकर एक लेटर लिखवाया जिसके आधार पर उसे रिफंड मिला।