ChatGPT में आया नया फीचर, अब लंबी चैट पर ब्रेक की देगा सलाह
ओपनएआई ने चैटजीपीटी में एक नया फीचर शुरू किया है, जिसके तहत अब चैटबॉट यूज़र्स को लंबी बातचीत के दौरान ब्रेक लेने की सलाह देगा। कंपनी का मानना है कि यह बदलाव यूज़र्स और एआई के बीच एक स्वस्थ और संतुलित रिश्ता बनाने में मदद करेगा। यह फीचर जेंटल रिमाइंडर के तौर पर चैट के दौरान पॉप-अप में दिखाई देगा।