CID में हुई 'एसीपी प्रद्युम्न' की मौत की पुष्टि

टेलीविज़न शो 'सीआईडी' के निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर बताया है कि शिवाजी साटम का किरदार 'एसीपी प्रद्युम्न' अब शो का हिस्सा नहीं होगा। सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर बताया, "एक युग का अंत, एसीपी प्रद्युम्न (1998-2025) #आरआईपी एसीपी, यह कमी हमेशा खलती रहेगी।" अब शो में नए एसीपी के रूप में अभिनेता पार्थ समथान नज़र आएंगे।

Load More